क्षेत्रीय
09-Jan-2025
...


कटनी (ईएमएस) । मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नगर निगम सीमांतर्गत आज दिनांक 9 जनवरी को वंशस्वरूप वार्ड में जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया।इस दौरान केन्द्र एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने से वंचित पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिए जाकर कार्यवाही करते हुए जिनको शिविर स्थल में ही लाभ दिया जा सकता है उन पर त्वरित कार्यवाही की जाकर स्थानीय पार्षद सुमित्रा रावत के द्वारा शिविर स्थल में ही हितलाभ वितरण किया गया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की योजना से लाभान्वित किए जाने 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अन्तर्गत वार्डों में दिनांकवार शिविरों का आयोजन किया जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। 10 जनवरी को यहाँ आयोजित होंगे शिविर जनकल्याण अभियान अंतर्गत कल दिनांक 10 जनवरी शुक्रवार को यह शिविर सी.एल.पी वार्ड स्थित औषधालय में आयोजित किया जाकर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। ईएमएस/09 जनवरी2024