09-Jan-2025
...


-मेक्सिको राष्ट्रपति ने नक्शा जारी कर कहा-अमेरिका को मेक्सिकन अमेरिका कहा मैक्सिको सिटी,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप विस्तारवादी प्लान बनाने में जुट हैं। वह कभी अमेरिका में कनाडा के विलय की बातें करते हैं तो कभी पनामा और ग्रीनलैंड पर कब्जे की। उन्होंने हाल ही में गल्फ ऑफ मेक्सिको को गल्फ ऑफ अमेरिका कहा था, लेकिन अब मेक्सिको की राष्ट्रपति ने ट्रंप को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका को मेक्सिकन अमेरिका कहा जाना चाहिए। उन्होंने एक ग्लोबल मैप भी जारी किया। इस मैप को अमेरिका को मेक्सिन अमेरिका के तौर पर दिखाया गया है। क्लाउडिया ने मैप दिखाते हुए कहा कि अमेरिका गल्फ ऑफ मेक्सिको को गल्फ ऑफ अमेरिका बताने पर तुला है लेकिन हम अमेरिका को मेक्सिकन अमेरिका क्यों नहीं कह सकते? क्या ये अच्छा नहीं लगेगा? 1607 का संविधान मेक्सिन अमेरिका था तो आइए अमेरिका को मेक्सिन अमेरिका कहें। बता दें डोनाल्ड ट्रंप ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने का सुझाव दिया था। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने की बात की थी। उन्होंने कहा था कि गल्फ ऑफ अमेरिका कितना खूबसूरत नाम है और यह एकदम सटीक भी है। मेक्सिको को कार्टेल चला रहे हैं। वह बहुत खतरनाक जगह हैं। अमेरिका ने मेक्सिको में जमकर निवेश भी किया है और अब हमें ही इसका जिम्मा लेना होगा और इसकी हालत सुधारनी होगी। अमेरिका और मेक्सिको इंटरनेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑर्गेनाइजेशन (आईएचओ) के सदस्य देश हैं। ये एजेंसी दुनिया के सभी समुद्रों और महासागरों का सर्वे करती है। आईएचओ के पास जगहों के नाम बदलने की भी जिम्मेदारी है, लेकिन सामान्य तौर पर नाम बदलने के लिए दोनों पक्षों की सहमति जरूरी होती है। ट्रंप चाहें तो अपने देश में गल्फ ऑफ मेक्सिको की जगह गल्फ ऑफ अमेरिका के नाम का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन वैश्विक स्तर पर ऐसा नहीं कर सकते। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने एक बातचीत में कनाडा से लेकर मेक्सिको, ग्रीनलैंड से लेकर पनामा तक सभी मुद्दों पर अपनी योजना पर खुलकर बात की थी। ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर प्रतिबंध लगाने की बात दोहराई तो वहीं इजराइली नागरिकों को बंधक बनाने वाले हमास को भी चेतावनी दी थी। इस दौरान ट्रंप ने पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर सैन्य कार्रवाई से इनकार किया था। उन्होंने कहा कि पनामा नहर पर चर्चा चल रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर नियंत्रण करने के लिए सैन्य बल के प्रयोग की संभावना से इनकार नहीं किया है। ट्रंप ने कहा कि वह ग्रीनलैंड की बजाय डेनमार्क पर टैरिफ लगाने पर विचार करेंगे। सिराज/ईएमएस 09जनवरी25