राष्ट्रीय
09-Jan-2025
...


पिता की याद में बन रहे स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रयागराज (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेला में इस बार फिल्मी सितारों का जमघट लगाने वाला है। इस ऐतिहासिक आयोजन में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन संगम में डुबकी लगाते दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही, बिग बी प्रयागराज में प्रस्तावित हरिवंश राय बच्चन विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले है। अमिताभ के संगम में स्नान करने की चर्चा जोरों पर है, क्योंकि वह इस दिन अपने पिता और महान कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन की याद में बन रहे स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। यह स्कूल केपी ट्रस्ट द्वारा उनके पिता की स्मृति में बनाया जा रहा है। स्कूल का निर्माण इंग्लिश मीडियम इंटर कॉलेज के रूप में किया जा रहा है, और इसका भूमि पूजन कार्यक्रम 13 जनवरी को प्रस्तावित है। अमिताभ को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.सुशील सिंह द्वारा आमंत्रण दिया गया है। ट्रस्ट के प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने बताया कि बिग बी ने फोन के द्वारा अपनी सहमति दे दी है। बताया जा रहा हैं कि कार्यक्रम में अमिताभ के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहने वाले हैं। जिसमें उनका बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय सहित अन्य परिवारवाले शामिल हो सकते हैं। महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर पवित्र स्नान करने वाले है। इस बार महाकुंभ की आध्यात्मिकता और विशालता के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी सितारों का भी जमघट लगेगा। इसके दौरान, फिल्मी सितारों जैसे आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, शंकर महादेव और राखी सावंत के नाम भी सामने आ रहे हैं। उनके ठहरने के लिए विशेष टेंट की व्यवस्था की जा रही है, और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। आशीष दुबे / 09 जनवरी 2025