अंतर्राष्ट्रीय
09-Jan-2025
...


नागरिकों को घर में रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने को कहा है रियाद,(ईएमएस)। सऊदी अरब में भारी बारिश, तेज हवाओं और ओलों के साथ देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान का कहर जारी है। नेशनल सेंटर फॉर मेट्रोलॉजी (एनसीएम) ने राजधानी रियाद, मक्का, असीर, और बहा समेत कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश, ओले और धूल भरी आंधी के साथ दृश्यता कम होने की चेतावनी भी जारी की है। सऊदी के मौसम विभाग के मुताबिक मक्का, मदीना और जेद्दा में भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। रियाद में मौसम की पहली बारिश दर्ज की गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। लोगों को जलभराव वाले इलाकों और घाटियों से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने अनुमान है कि देश के उत्तरी हिस्सों में तापमान में गिरावट आएगी। वहीं, रियाद, कासिम, पूर्वी क्षेत्र और जजान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। लाल सागर के ऊपर हवाओं की गति 20-50 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है, जिससे समुद्र में लहरों की ऊंचाई डेढ़ से दो मीटर ऊपर तक पहुंच सकती है। सोशल मीडिया पर मक्का, मदीना और जेद्दा के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें सड़कों पर पानी भरा हुआ और डूबी हुई कारें दिखाई दे रही हैं। सिविल डिफेंस ने नागरिकों को घर के अंदर रहने और सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। सऊदी अरब के मौसम में पिछले कुछ सालों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जहां रेतीले इलाकों में हरी घास उगने के मामले सामने आए हैं, वहीं अब भारी बारिश और बाढ़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण इस क्षेत्र में मौसम असामान्य हो गया है। खराब मौसम से बढ़ते खतरे के बीच, सऊदी प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जनता को सुरक्षित रहने के निर्देश दिए हैं। सिराज/ईएमएस 09जनवरी25