दुर्ग(ईएमएस)। जिले के भिलाई में एक वैन में अचानक आग लग गई, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना भिलाई टाउनशिप के फॉरेस्ट एवेन्यू रोड की है, जहां दोपहर करीब 12 बजे एक व्यक्ति वैन कार लेकर जा रहा था। चलते हुए वैन में जलने की तेज बदबू आने लगी, जिसे महसूस कर चालक ने कार रोकी और नीचे उतरकर उसे चेक किया। चालक के मुताबिक, वह जलने की बदबू को समझ ही रहा था कि अचानक पूरी कार में आग फैल गई। आग के फैलने के बाद चालक डरकर मौके से दूर भाग गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। भिलाई नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने जल्द ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और पानी की मदद से जलती हुई वैन की आग पर काबू पाया। हालांकि, आग बुझाने से पहले वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आग लगने के कारणों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 09 जनवरी 2025