क्षेत्रीय
09-Jan-2025
...


जांजगीर-चांपा(ईएमएस)। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 26-27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक युवक बल्तु यादव पिता चमारु यादव था, जो अकलतरा थाना के पास रहता था। जानकारी के अनुसार, बल्तु यादव के खिलाफ लगभग तीन साल पहले एक महिला ने मारपीट और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था और गुमसुम रहने लगा। हाल ही में, महिला द्वारा फिर से छेड़छाड़ और मारपीट की रिपोर्ट लिखाने के बाद बल्तु को पुलिस ने थाने बुलाया, लेकिन वह डर की वजह से थाने नहीं गया। इसके बाद, अकलतरा थाना से एक एसआई और एक आरक्षक बल्तु के घर पहुंचे और गाली-गलौज की, जिससे युवक अत्यधिक तनाव में आ गया। इस मानसिक दबाव के कारण, बल्तु ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का कदम उठाया और लगभग तीन बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के घर पर उस समय उसकी छोटी भतीजी मौजूद थी, जिसने चाचा को फांसी पर लटका देखा और तुरंत फांसी की रस्सी काट दी। इसके बाद उसने परिवार के लोगों को सूचित किया। मृतक की भाभी ने बताया कि लगभग 11 बजे दो पुलिसकर्मी बल्तु को घर से बाहर बुलाकर पूछताछ कर रहे थे, और फिर तीन बजे खबर मिली कि बल्तु ने आत्महत्या कर ली है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 09 जनवरी 2025