राज्य
नई दिल्ली(ईएमएस)। सुप्रीम कोर्ट में वकीलों द्वारा एक साथ चिल्लाने को लेकर न्यायमूर्ति बीआर गवई ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। गवई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष बुधवार को एक मामले की सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों ने चिल्लाते हुए अपने-अपने पक्ष को रखना शुरू कर दिया। न्यायमूर्ति गवई नाराज हुए। उन्होंने कहा मैं मुंबई नागपुर और औरंगाबाद की हाई कोर्ट बेंच का जज रहा हूं। जिस तरह की स्थिति सुप्रीम कोर्ट में देखने को मिलती है। ऐसी अनुशासनहीनता उन्होंने कभी नहीं देखी। यहां पर दोनों पक्षों के वकील एक साथ चिल्लाते हुए अपना पक्ष रख रहे हैं। यह कहकर उन्होंने कड़ी नाराजी जताई। एसजे/ 09 जनवरी 25