इंदौर (ईएमएस)। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ईड़ी की टीम ने मंगलवार को इंदौर में क्रिकेट और टेनिस के सट्टेबाज संजय अग्रवाल के लाकरों को खोला गया। खोले गए लाकर में 3.5 किलो सोना तथा 750 ग्राम सोने के आभूषण मिले हैं। ईड़ी के अधिकारियों ने सट्टे को लेकर जून माह में उज्जैन पुलिस के साथ मिलकर छापे की कार्रवाई की थी। जिसमें पीयूष चोपड़ा, संजय अग्रवाल एवं अन्य को आरोपी बनाया गया था। ईड़ी की एफआईआर में मनी लॉन्ड्रिंग होने की पुष्टि की गई है। इसी आधार पर ईड़ी ने 12 दिसंबर को इंदौर उज्जैन तथा लुधियाना के ठिकानों पर छापे डाले थे। उस समय लाकर को सील कर दिया गया था। मंगलवार को ईड़ी के अधिकारियों ने बैंक का लाकर खोला। जिसके अंदर 3.36 करोड रुपए का सोना निकला है। एसजे/ 09 जनवरी 25