09-Jan-2025
...


दुबई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपने खराब फार्म के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रैंकिंग में शीर्ष 25 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं बना पाये हैं और 27वें स्थान पर खिसक गये हैं। विराट कुछ समय पहले तक टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष चार खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में आने के दो साल के अंदर ही कोहली शीर्ष 10 बल्लेबाजी में पहुंच गए थे। 12 साल तक वह शीर्ष 25 में रहे पर अब उससे भी बाहर हो गये हैं जो उनके लिए करारा झटका है। 12 साल बाद उन्हें क्रिकेट प्रशंसका शीर्ष 25 से बाहर होते देख रहे हैं। अब वह 614 रेटिंग के साथ 27वें स्थान पर हैं। कोहली ने अगस्त 2018 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग 937 हासिल की, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी भारतीय क्रिकेटर की सबसे अधिक रेटिंग है। उन्होंने अंतिम बार फरवरी 2020 में आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपनो शीर्ष स्थान गंवा दिया था। कोहली ने इसके बाद सला 2023 में जोरदार वापसी करते हुए 32 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 21.83 की औसत से 655 रन बनाए पर इसके बाद टेस्ट में वह अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में असफल होने से भी उनकी रैंकिंग गिरी हैं। ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह केवल 190 रन बना पाए थे। इस कारण वह आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 25 से बाहर हो गए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2011 में अपने टेस्ट डेब्यू के ठीक एक साल बाद 2012 में आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह पाई थी। वह सिडनी में पांचवें टेस्ट में सिर्फ 17 और 6 रन बनाए, जिससे उनकी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में एक और गिरावट आई। सिडनी टेस्ट के बाद कोहली 3 स्थान नीचे खिसक गए और अब आईसीसी की ताजा रैंकिंग में उनकी रेटिंग 614 हो गई है। वहीं भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 847 रेटिंग अंक के साथ ही चौथे स्थान पर आये हैं जबकि 739 रेटिंग अंक के साथ ही ऋषभ पंत नौवे नंबर पर हैं। गिरजा/ईएमएस 09 जनवरी 2025