इन्दौर (ईएमएस) स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल के मुख्य आतिथ्य तथा नकुल पाटोदी के विशेष आतिथ्य में संपादक संघ, मध्य प्रदेश का नव वर्ष पत्रकार मिलन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संपादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश फरकिया ने की। इस अवसर पर एनयूजेआई में मप्र से प्रथम बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा का अभिनंदन करते वरिष्ठ समाजसेवी श्यामलाल राजदेव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नवनिर्वाचित सदस्य महेंद्र दुबे व श्रीमती आभा निगम का सम्मान भी किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष चंपालाल गुर्जर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। संचालन महासचिव राजेश यादव ने किया। इस अवसर पर इंदौर शहर के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। आनन्द पुरोहित/ 09 जनवरी 2025