ज़रा हटके
09-Jan-2025
...


अंकारा,(ईएमएस)। तुर्की से एक दिलचस्प और मज़ेदार के साथ ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल देश के बुजुर्ग पेंशनभोगियों ने अपनी पेंशन न बढ़ने पर सरकार को ऐसी धमकी दी, जो न केवल दिलचस्प थी, बल्कि प्रभावशाली भी साबित हुई है। पेंशनभोगी बुजुर्गों ने कहा कि अगर उनकी पेंशन महंगाई के हिसाब से नहीं बढ़ाई गई, तो वे 20 साल छोटी लड़कियों से शादी कर लेंगे। इस अनोखी रणनीति के पीछे बुजुर्गों का तर्क था कि अगर वे युवा महिलाओं से शादी करेंगे, तो उनकी पत्नियां लंबे समय तक जीवित रहेंगी और वो भी लंबी उम्र जीयेंगे। नतीजे में सरकार को उनकी मृत्यु के बाद भी 40 से 50 साल तक पेंशन जारी करनी पड़ेगी। इस धमकी ने ऐसा असर दिखाया कि सरकार ने तुरंत ही पेंशन में 40फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला ले लिया। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है, जिसे लोग चटकारे लेकर पढ़ रहे हैं। वहीं भारतीय पेंशनभोगियों ने इसे मज़ाकिया लेकिन प्रेरणादायक रणनीति के रूप में देखा है। संभव है कि ऐसे में वे भी अपने तरीके से सरकार से पेंशन बढ़ाने की मांग कर सकते हैं। हालांकि तुर्की की यह घटना एक हास्यप्रद दृष्टिकोण से देखी जा रही है, लेकिन यह बताती है कि बुजुर्गों को अपनी आवाज़ उठाने के लिए किस तरह के अनोखे तरीकों का सहारा लेना पड़ जाता है। हिदायत/ईएमएस 09जनवरी25