- जीएमपी दे रहा बंपर कमाई का इशारा नई दिल्ली (ईएमएस)। स्टैंडर्ड गिलास लाइनिंग टेक्नॉलिजी की आईपीओ का अलॉटमेंट अब फाइनल हो गया है और इसे ग्रे मार्केट में बड़ा रिस्पांस मिला है। इस आईपीओ के लिए दांव लगाने वाले निवेशकों को अपना स्टेटस चेक करने का मौका मिल रहा है, जिससे पता चलता है कि कितने लोगों ने इसमें भाग लिया है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम हो रहा है, जिससे लगता है कि इसका लिस्टिंग भी मजबूत हो सकता है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय है और ग्रे मार्केट में 91 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम चल रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ को टोटल 185.48 गुना अप्लाई किया गया है और रिटेल, क्यूआईबी और एनआईआई सेगमेंट में भी भारी सब्सक्रिप्शन मिली है। स्टैंडर्ड गिलास लाइनिंग टेक्नॉलिजी आईपीओ की मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम की वजह से उसकी लिस्टिंग भी अच्छी होने की संभावना है, जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। सतीश मोरे/09जनवरी ---