09-Jan-2025
...


करियर की सर्वश्रेष्ठ 908 रेटिंग हासिल की दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं। बुमराह ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 908 रेटिंग हासिल करते हुए अपना शीर्ष स्थान बनाये रखा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से पहले 907 अंक लेकर बुमराह सबसे अधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय बने थे। वहीं अंतिम टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट हासिल करने के साथ ही बुमराह की रेटिंग में एक अंक का सुधार आया। वह पीठ में ऐंठन के कारण दूसरी पारी में नहीं खेल पाये। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ ही संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह शीर्ष 10 में आने वाले बुमराह के बाद दूसरे भारतीय हैं। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के साथ संयुक्त रूप से नौवां स्थान मिला है। बोलैंड सिडनी में शानदार प्रदर्शन के बल पर 29 पायदान के सुधार के साथ ही शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। सिडनी में बोलैंड ने 10 विकेट लिए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की भी रैंकिंग बेहतर हुई है, वह अंतिम टेस्ट में 5 विकेट की बदौलत दूसरे नंबर पर पहुंचने में सफल हुए जबकि दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा एक पायदान के लाभ से तीसरे स्थान पर पहुंचे जबकि चोटिल जोश हेजलवुड दो पायदान के नुकसान से चौथे स्थान पर फिसल गये हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग के साथ ही नौवें नंबर पर पहुंच गये जबकि यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर रहे। गिरजा/ईएमएस 09 जनवरी 2025