ट्रेंडिंग
09-Jan-2025
...


लॉस एंजिल्स(ईएमएस)। अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग अब शहर के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। इसे राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी आपदा बताया जा रहा है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि इस भीषण आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तूफानी हवा के झोंकों ने आग को और भड़का दिया है। बुधवार को अंगारे सैकड़ों गज तक फैल गए हैं और दमकलकर्मी उन्हें बुझा नहीं पा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति बाइडेन ने आपतकाल की घोषणा कर दी है। बाइडेन ने बुधवार को मीडिया से कहा, हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और इन आग को रोकने के लिए जितना संभव हो सके कर रहे हैं। कैलिफ़ोर्निया की सबसे पसंदीदा रियल एस्टेट का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। लॉस एंजिल्स काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मार्रोन ने बताया कि इस तरह की आपदा उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी। उन्होंने कहा, हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास सभी विभागों में इतने अग्निशमन कर्मी नहीं हैं जो इसे संभाल सकें। सोशल मीडिया में शेयर किए गए कई वीडियो में भयानक मंजर दिखाई दे रहा है। पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी इस आग में बुधवार दोपहर तक लगभग 16,000 एकड़ यानी 6,500 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया है। अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर के आसपास लगी इस आग में 1,500 बिल्डिंगें स्वाहा हो गई हैं। वहीं 1 लाख से अधिक लोगों को घरों से बाहर निकालना पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तूफानी हवाओं की वजह आग को बुझाना नामुमकिन नजर आ रहा है और स्थिति बिगड़ती जा रही है। लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि पांच लोगों के मरने की खबर है। उन्होंने कहा, अभी स्थिति बहुत खराब है। इस आग पर कोई नियंत्रण नहीं है। मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि हमें यह ना फैले लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है। आग में बाल बाल बचे विलियम गोंजालेस ने बताया कि उनका घर जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया, हमने सब कुछ खो दिया है। लपटों ने हमारे सभी सपनों को जलाकर खाक कर दिया है। अधिकारियों ने हमें जाने के लिए कहा। हम सुबह 3 बजे ही निकल गए। वीरेंद्र/ईएमएस/09जनवरी2025