अंतर्राष्ट्रीय
09-Jan-2025
...


ओटावा (ईएमएस)। साल 1972 में अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन कनाडा के राजकीय दौरे पर थे। तब पीएम रहे पीयर ट्रूडो के बेटे जस्टिन के बारे में उन्होंने बातों ही बातों में एक भविष्यवाणी की थी। 4 महीने के जस्टिन ट्रूडो के बारे में उन्होंने कहा था कि बड़े होकर वे भी अपने पिता की ही तरह कनाडा के पीएम बन सकते है। भविष्यवाणी सही हुई, ट्रूडो पीएम बने भी, लेकिन पिछले कुछ सालों में वे कनाडा में बेहद अलोकप्रिय नेता हो चुके हैं। साल 2022 के सर्वे में ज्यादातर कैनेडियन लोगों ने ये तक कह दिया था कि कि वे पिछले 55 साल के सबसे खराब प्रधानमंत्री रहे हैं। दरअसल ये सिर्फ एक उदाहरण है, कि किस तरह ट्रूडो अपने देश में बतौर राजनेता अपनी लोकप्रियता लगातार खो रहे थे और आज के समय में वे इतने अलोकप्रिय हो चुके हैं कि उन्हें अपना पार्टी प्रमुख का पद छोड़ना पड़ा। ट्रूडो ने कह दिया है कि पार्टी प्रमुख और देश के पीएम के पद पर वे तब तक ही हैं, जब तक पार्टी दूसरा लीडर नहीं चुन लेती। कनाडा की मीडिया में ट्रूडो की अलोकप्रियता को लेकर खबरें नई नहीं है। बीते एक अर्से से उनकी लोकप्रियता लगातार गिराती जा रही है। वहीं माना जा रहा है कि इन चुनावों में पीयरे पोइलिवरे की कंजर्वेटिव पार्टी लिबरल पार्टी को धूल चटा सकती है। बीते साल दिसंबर तक ट्रूडो की निगेटिव रैंकिंग 68 फीसदी तक पहुंच गई थी। सितंबर में विपक्ष ट्रूडो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गयाथा। आशीष/ईएमएस 09 जनवरी 2025