09-Jan-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। पंजाबी सिंगर करण औजला के लंदन में हुए लाइव शो के दौरान मंच पर चप्पल फेंक दी। इस घटना ने करण औजला को हैरान कर दिया और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही फैंस से जुड़ी अपनी यात्रा और उनके साथ बिताए गए खास पलों के बारे में भी बातचीत की। करण औजला ने इस घटना पर कहा, मैं हमेशा अपने फैंस का सम्मान करता हूं, क्योंकि वही हैं, जिनकी वजह से मैं आज यहां हूं। उन्होंने मंच पर फेंकी गई चप्पल के बारे में बात करते हुए कहा, मैं पूरी मेहनत और आत्मा के साथ परफॉर्म कर रहा था, और अचानक यह हुआ। कलाकार अपने हर प्रदर्शन में अपना दिल और आत्मा डालते हैं और हम चाहते हैं कि लोग उन पलों को याद रखें। उन्होंने यह भी कहा कि मंच पर चीजें फेंकने की जो ट्रेंड बन चुकी है, वह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है, और यह किसी कलाकार का सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ सम्मान चाहता हूं – ना केवल मेरे लिए, बल्कि हर उस कलाकार के लिए जो मंच पर परफॉर्म करता है। करण औजला से जब पूछा गया कि उनका सबसे यादगार फैन इंटरएक्शन कौन सा था, तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुए एक कंसर्ट का किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से कुछ फैंस अपनी यात्रा के दौरान पहाड़ी रास्तों से मंडी पहुंचे थे सिर्फ उनका लाइव शो देखने के लिए। करण ने कहा, ये लोग इतनी दूर, पहाड़ी रास्तों से आए थे सिर्फ मेरे शो को देखने के लिए। उस दिन मुझे महसूस हुआ कि मैं सही काम कर रहा हूं। ऐसे पल होते हैं जो बताते हैं कि आपका संगीत सच में लोगों के दिलों तक पहुंच रहा है। करण ने यह भी बताया कि वह ऐसे छोटे-छोटे पलों को हमेशा याद रखते हैं जो उनके दिल को छू जाते हैं। उन्होंने कहा, कभी-कभी छोटी से छोटी चीज़ें ही सबसे बड़ा असर दिखाती हैं। बता दें कि करण औजला को 2022 में फिल्म बाद नेव्ज के गाने तौबा-तौबा के हिट होने के बाद बड़ी प्रसिद्धि मिली थी। सुदामा/ईएमएस 09 जनवरी 2025