राज्य
इन्दौर (ईएमएस)। निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा हॉस्टल एवं कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ मीरा गार्डन में स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, एमआयसी सदस्य एवं स्वच्छता प्रभारी अश्विनी शुक्ल एवं बड़ी संख्या में हॉस्टल एवं कोचिंग संस्थानों के संचालकगण उपस्थित रहे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में इन्दौर को पुनः नंबर वन बनाने के लक्ष्य के तहत कार्यशाला आयोजित की गई है, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर की स्वच्छता बनाए रखने में छात्रावास और कोचिंग संस्थानों, PG की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उमेश/पीएम/8 जनवरी 2025