राज्य
इन्दौर। महाराष्ट्र के शहादा में बन रहे नवनिर्मित मंदिर में शेषशायी भगवान नारायण श्रीहरि विष्णु की मूर्ति विराजित की जाना है। गुरूवार 9 जनवरी को सुबह 9 बजे राजबाड़ा पर आम भक्त भगवान विष्णु की इस दिव्य एवं दुर्लभ मूर्ति का दर्शन-पूजन कर सकेंगे। 9 से 11 बजे दर्शन पूजन करने के पश्चात हरि भक्तों द्वारा राजबाड़ा से गांधी हाल तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।