राज्य
08-Jan-2025
...


- इनकम टैक्स की छापेमारी में पूर्व विधायक के यहां से करोड़ों की नकदी, सोना और संपत्ति मिलने के मामले पर भाजपा को घेरा -मप्र में पुलिस के संरक्षण में चल रहे सारे अवैध काम, जुआ - सट्टा, स्पा सेंटर और नाइट क्लब की सुरक्षा कर रहे टीआई भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इनकम टैक्स की छापेमारी में पूर्व विधायक हरवंश राठौर के यहां से करोड़ों रुपए की नकदी, सोना और संपत्ति मिलने के मामले पर भाजपा को घेरा है। पटवारी ने कहा कि भाजपा करप्शन का पर्याय बन गई है। वहीं जबलपुर में 800 करोड़ रुपए की लागत से बने फ्लाई ओवर में दरारें आने की खबरों पर जीतू पटवारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री जबलपुर से ही हैं उन्होंने कौन सा चश्मा पहना था जो वहां का भ्रष्टाचार उन्हें नहीं दिखा? उन्हें इसलिए शायद नहीं दिखा क्योंकि कमीशन में हिस्सेदार हैं। पीडब्ल्यूडी 50 प्रतिशत कमीशन के बिना चलता ही नहीं। 50 प्रतिशत कमीशन और पीडब्ल्यूडी विभाग यह इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। यह मप्र की जनता जानती है। जिस ब्रिज का उद्घाटन नहीं हुआ उसमें दरारें आ गई हैं यानी किस दर्जें का भ्रष्टाचार है। पटवारी ने कहा कि भाजपा बोलो या करप्शन बोलो, भाजपा हर तरीके के भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है। एक क्लर्क ने 80 करोड़ रुपए का गबन कर दिया। यह ग्वालियर चंबल की घटना है। सौरभ शर्मा एक कॉन्स्टेबल था उसने किस हद दर्जे का करप्शन किया, किसके लिए किया यह बात पब्लिक डोमैन में स्पष्ट हो चुकी है। पटवारी ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी हुई। जिसमें डेढ़ सौ करोड़ से ऊपर की संपत्ति निकली। 14 किलो सोना निकला, 4 करोड़ रुपए कैश निकला। मतलब नरेंद्र मोदी का नया भारत जिसमें वह कह रहे थे कि एक भ्रष्टाचारी को भी नहीं छोडूंगा। अब भाजपा के एक भी भ्रष्टाचारी को मोदी जी देखते ही नहीं। उनकी एजेंसियां केवल एक ही काम करती है कि कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं के यहां इस तरीके की कार्रवाई करें कि वह भाजपा जॉइन करें। 5वीं मंजिल पर कोई नीति नहीं बनती पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जनता दरबार लगाया। और वे उसी दिन क्रिकेट खेलने चले गए और लट्ठ घुमाने चले गए। जनता जो दरबार में आई थी। वह गरीब व्यक्ति किराया देकर यहां तक आए और किराया लगाकर वापस चले गए। लेकिन मुख्यमंत्री जी उस पब्लिक से नहीं मिले। मुख्यमंत्री इतने आज संवेदनशील हो जाएंगे इसकी कल्पना नहीं थी। उनकी सरकार में करप्शन तो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पटवारी ने कहा कि सीएम हाउस की जो पांचवी मंजिल है वहां कोई नीति नहीं बनती। ना कोई योजना को लेकर प्लानिंग होती है। वहां एक आयोजन होता है जिसमें मीडिया को उनका फोटो और विजुअल भेज दिया जाता है कि मुख्यमंत्री काम पर लगे हुए हैं। फिर अधिकारी बैठते हैं वह कर्ज कैसे रहे इसकी प्लानिंग करते हैं जैसे ही कर्ज की प्लानिंग पूरी हो जाती है तो उसमें से कमीशन कैसे लें और करप्शन कैसे करें उसकी योजना बनती है। गेहूं, धान, सोयाबीन के दाम नहीं दिए पटवारी ने आगे कहा कि एक लिस्ट आ जाती है कि अधिकारियों को इधर-उधर करो उनसे पैसे लेना है फिर हर हफ्ते एक दो लिस्ट आ जाती है जिसमें ट्रांसफर होते और उसमें कमीशन लिया जाता है और चोरी की जाती है फिर उसी पैसे से सोना खरीदा जाता है। वही सोना इनकम टैक्स से पकड़ा जाता है। आपस में सोने के लिए आपस में लड़ते हैं यह कैसा प्रदेश बन रहा है। आपने ना गेहूं, न धान, न सोयाबीन के दाम दिए। ना बहनों को 3000 रूपए दिए। पटवारी ने कहा कि अब थानों के काम क्या बचे हैं जो टीआई है उनका काम है कि उस क्षेत्र में जुआ, सट्टा कैसे सुरक्षित चले? यह थाने का काम है कि कैसे अवैध शराब बिके और शराब के जितने भी डीलर और शराब के ठेकेदार हैं उनकी सुरक्षा कैसे हो यह पुलिस वालों का काम बच गया है। पुलिस वालों का काम है कि नाइट क्लब जो रात में चलते हैं उनकी सुरक्षा कैसे हो? भोपाल में स्पा का एक कांड पकड़ा गया जिसमें 50-60 लडक़े-लड़कियां पकड़े गए। वह थाने के पास में ही चल रहा था जितने भी अवैध काम है उनको चलाने के लिए टीआई को एक तरह से परमिट दे दिया। क्योंकि उस टीआई को पैसे लेकर ही थाना दिया गया था। वैसे ही वह पैसे लेकर वह काम करता है। भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर इंदौर में भाजपा के पार्षदों के विवाद पर जीतू पटवारी ने कहा ये भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा है। यह पार्टी दूसरों से कैसे अलग है? जहां बलात्कार का केस आता है आप सर्च करो तो ज्यादातर भाजपा के लोग निकल कर आ जाते हैं। एक पार्षद दूसरे पार्षद के बेटे को नंगा कर रहा है। यह चाल, चरित्र और चेहरा है। इनके मंदसौर के अध्यक्ष का चाल चरित्र सबको मालूम है। यह पार्टी अलग तरह की है यह भाजपा वाले सही तरह की बात कहते थे इस अलग तरह की पार्टी में सारे अलग तरह के काम होते हैं। पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी प्रदेश की कोई एक तहसील बता दें जहां उनके सबसे ईमानदार अधिकारी पोस्टेड हों। मैं वहां औचक निरीक्षण करके बताउंगा। प्रदेश में कोई एक ऑफिस नहीं जहां करप्शन न होता है। वही पैसा अब सामने आ रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता को दस करोड़ का पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा नोटिस भेजे जाने पर जीतू पटवारी ने कहा विपक्ष सवाल उठाएगा क्योंकि ये उसका दायित्व है। तो हमारे प्रवक्ता को 10 करोड़ का नोटिस भाजपा के पूर्व मंत्री ने दिया है यानी दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। यानी चोरी भी करेंगे और अगर बोलोगे तो हम डराएंगे भी। पटवारी ने कहा कि भाजपा गलतफहमी में है जो इनका सोच है विचार और काम करने का तरीका है वो भाजपा को बदलना पड़ेगा। हमारे पूर्वज थे जिन्होंने देश आजाद कराया था। इस देश की एकता अखंड़ता के लिए जिन्होंने शहादत दी थी। आगे भी लड़ते रहेंगे।