भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के तलैया थाना इलाके में चाकूबाजी की घटना की जॉच करने पहुंचे पुलिसकर्मी के जूते चोरी चले गये। जानकारी के मुताबिक रेतघाट इलाके में रहने वाले आमिर और जाहिद आपस में रिश्ते के भाई है। उनके परिवारो के बीच लंबे समय से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर बीती रात दोनो परिवारो के बीच एक बार फिर झगड़ा हो गया। तनातनी के बीच आमिर और जाहिद के बीच मारपीट हो गई। बाद में दोनों ने गिन्नौरी रोड पर एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में दोनो ही चाकू के वार लगने से घायल हो गए। इलाज के लिये दोनो घायलो को हमीदिया अस्प्ताल पहुंचा गया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ मामला कायम कर लिया, इसमें एक पक्ष की महिला को भी आरोपी बनाया गया है। बुधवार को घटना की जॉच के लिये थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी धर्मेद्र रघुवंशी सीसीटीवी फुटेज चैक करने के लिये इतवारा चौराहे पर बनी मस्जिद में गये थे। जब वह फुटेज चैक कर रहे थे, उसी बीच अज्ञात आरोपी उनके जूते चोरी कर ले गया। आरोपी मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज में नजर आ रहा हे कि युवक ने पहले आस-पास देखा और किसी के न होने पर जूता अपने पैरो में पहन कर निकल गया। जुनेद / 8 जनवरी