राष्ट्रीय
08-Jan-2025


लुधियाना(ईएमएस)। पंजाब के लुधियाना में कोर्ट परिसर में 2021 में हुए बम विस्फोट मामले में एनआईए ने चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। एनआईए ने चारों आरोपियों की संपत्ति जब्त कर ली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि 23 दिसंबर 2021 को हुए विस्फोट में आईईडी से बम विस्फोट करने वाले व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम गगनदीप सिंह था और इस घटना में 6 अन्य लोग घायल हुए थे। मामले की जांच के बाद मोहाली स्थित एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए एजेंसी ने आरोपी सुरमुख, गांव कोटली खेड़ा की कुल 15 कनाल 19 मरला, आरोपी दिलबाग सिंह बग्गो, गांव चक्क अल्लाह बख्श की कुल 27 कनाल 16 मरला, आरोपी हरप्रीत सिंह हैप्पी मलेशिया, गांव मंडी खुर्द की कुल 27 कनाल 1 मरला और गांव बक्खा हरि सिंह की 15 मरला तथा राजनप्रीत सिंह के गांव कोलोवाल अमृतसर की कुल 15 कनाल 18 मरला जमीन जब्त की है। विनोद उपाध्याय / 08 जनवरी, 2025