राष्ट्रीय
चंडीगढ़(ईएमएस)। चंडीगढ़ की कोठी और पंजाब के पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले के मास्टरमाइंड विदेश में छिपे आतंकी हैप्पी पासिया पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। लोग एनआईए को टेलीफोन, व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए सूचना दे सकेंगे। इसके लिए नंबर जारी किए गए हैं। हाल ही में चंडीगढ़ के कोठी पर हैंड ग्रेनेड हमले में आतंकी हैप्पी पासिया के खिलाफ एनआईए ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए चंडीगढ़ जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल की गई है। इस अर्जी पर 9 जनवरी को फैसला लिया जाएगा। विनोद उपाध्याय / 08 जनवरी, 2025