नई दिल्ली (ईएमएस)। 2025 की शुरुआत उम्मीदों के साथ हुई, लेकिन साल का पहला हफ्ता दुनिया भर में हलचल और तबाही लेकर आया। नया साल अमेरिका में आतंकवादी हमले से शुरू हुआ। न्यू ऑर्लिंन्स में नए साल का जश्न मना रही भीड़ पर तेज रफ्तार पिकअप वैन चढ़ा दी गई। घटना में 15 से अधिक लोगों की मौत हुई और हमलावर ने गोलियां भी चलाईं। हमलावर की पहचान टेक्सास के शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई। इसके बाद लास वेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक में हुए धमाके ने सनसनी फैला दी। इस घटना में 7 लोग मारे गए। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इस साजिश का हिस्सा बताया, खासतौर पर क्योंकि ट्रक और ट्रंप होटल से जुड़ी यह घटना महत्वपूर्ण थी। वहीं पहले ही सप्ताह में कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दबाव के बीच इस्तीफा देने का ऐलान किया। घरेलू समस्याओं और डोनाल्ड ट्रंप की बयानबाजी से घिरे ट्रूडो ने कदम उठाया। ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का दावा किया, इस बात से विवाद बढ़ा। वहीं एचपीएमवी वायरस ने चीन और भारत दोनों को चिंतित कर दिया है। चीन में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। भारत में अब तक 7 मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने एचपीएमवी को कोई नया वायरस न मानते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनाव चरम पर: वहीं भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टकराव विकराल रूप ले चुका है। डूरंड लाइन पर हुए हमलों और अफगानी तालिबान की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान की सेना को मुश्किल में डाल दिया है। भूकंप ने मचाई तबाही: साल के पहले हफ्ते में भूकंप के झटकों ने नेपाल, तिब्बत, भारत और भूटान को दहला दिया। तिब्बत में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जहां 120 से अधिक लोग मारे गए। भारत और नेपाल के कुछ हिस्सों में भी झटकों से हल्की तबाही हुई। आशीष दुबे / 08 जनवरी 2025