क्षेत्रीय
08-Jan-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। एमपी नगर थाना इलाके में स्थित नामी मॉल में स्थित तनिष्क ज्वैलर्स में ग्राहक बनकर आई महिलाए मौका पाकर जेवरात चोरी कर चंपत हो गई। महिला के साथ एक पुरुष भी था। घटना में करीब 20 दिन बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीबी मॉल स्थित तनिष्क ज्वैलर्स में बीती 15 दिसंबर को एक पुरुष के साथ आई दो महिलाओ ने सोने के गहने दिखाने को कहा। थोड़ी देर तक गहने देखने के बाद पंसद न आने की बात कहते वह बिना कुछ लिये ही शो रुम से वापस चले गए थे। उनके जाने के बाद जब गहनों का मिलान किया गया तो उसमें एक अंगूठी गायब मिली। जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किेय गये तो पता चला ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने ही कर्मचारियों से चोरी छिपे जेवरात पर हाथ साफ किया था। थाना पुलिस का कहना है, कि दुकान से एक सोने की अंगूठी चोरी हुई है, जिसकी कीमत अभी नहीं बताई गई है। और पुलिस को मामले की सूचना कई दिनों बाद दी गई। जॉच के आधार पर मामला कायम कर पुलिस फुटेज के आधार पर अज्ञात महिलाओं और पुरुष की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 8 जनवरी