भोपाल(ईएमएस)। शाहपुरा थाना इलाके में नाबालिग किशोरी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या करने की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने जॉच के आधार पर किशोरी के मोहल्ले में ही रहने वाले युवक के के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी युवक किशोरी पर शादी करने का दबाव डालते हुए लगातार उसका पीछा कर प्रताड़ित करता था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन्द्रा नगर बस्ती में रहने वाली 16 वर्षीय मुस्कान घरेलु काम करती थी। बीती 27 नवंबर को उसने अपनी मल्टी की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। मर्ग कायम कर पुलिस ने हादसे के कारणो की छानबीन शुरु की। पड़ताल के दौरान किशोरी के परिवार वालो के बयान दर्ज किये जाने पर खुलासा हुआ की मोहल्ले में रहने वाले अभिषेक नामक युवक से उसकी जान-पहचान थी, बाद में दोनो के बीच दोस्ती भी हो गई। बातचीत बढ़ने पर अभिषेक ने किशोरी के सामने प्रेम-प्रस्ताव रखा, लेकिन किशोरी ने इंकार करते हुए उससे दूरी बना ली और उससे बातचीत करना भी बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे तंग करना शुरू कर दिया। वह कहीं भी आते-जाते उसका पीछा कर जर्बदस्ती बातचीत करते हुए शादी करने का दबाव डालता था। उसकी करतूतो से परेशान होकर ही किशोरी ने यह आत्मघाती कदम उठाया था। जांच के बाद पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। जुनेद / 8 जनवरी