राज्य
08-Jan-2025
...


मिस इंडिया इशिका ने दुनिया की चकाचौंध छोड़ आध्यात्मिक मार्ग अपनाया जबलपुर,(ईएमएस)। मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीत चुकीं ईशिका तनेजा ने जीवन को नई दिशा देने के लिए आध्यात्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईशिका ने गुजरात के द्वारका धाम शारदा मठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली। ईशिका ने कहा कि लंबे समय से वे जीवन के उद्देश्य को लेकर असमंजस में थीं, लेकिन गुरु के मार्गदर्शन ने उनके जीवन को सही दिशा दी है। उन्होंने कहा कि नाम और शौहरत के पीछे भागते हुए भी सुकून नहीं मिला। अब धर्म के प्रचार-प्रसार और समाज कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित करूंगी। ईशिका ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने की भी बात कही। उन्होंने ओटीटी को लेकर कहा कि इंडस्ट्री अब अलग दिशा में जा रही है, जहां सुख-शांति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया की चकाचौंध से बचने और वास्तविक जीवन को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि रील लाइफ दिखावटी है, जबकि रियल लाइफ को महसूस किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर रियल लाइफ सुंदर होगी, तो रील लाइफ की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बता दें ईशिका तनेजा ने 2017-18 में मिस इंडिया और 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता था। उन्हें 2016 में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भारत की 100 सफल महिलाओं में शामिल होने का गौरव भी हासिल हुआ है। अब गुरु दीक्षा लेने के बाद ईशिका ने अपनी उपलब्धियों को धर्म और समाज सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया है। सिराज/ईएमएस 08जनवरी25