पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पंकज कुमार झा का पलटवार, कांग्रेस नेताओं पर उठाए सवाल रायपुर(ईएमएस)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के युवाओं को काम न मिलने के कारण अपराध बढ़ने वाले बयान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने तीखा पलटवार किया है। झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट के माध्यम से कहा कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के पास तो बहुत काम थे, फिर उन्होंने क्यों इतना बर्बर अपराध किया? पंकज कुमार झा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा कहा है कि हर कांग्रेसी अपराधी नहीं है, लेकिन यह भी सच है कि छत्तीसगढ़ में हर अपराध के पीछे कहीं न कहीं कांग्रेस से जुड़ा कोई न कोई व्यक्ति होता है। झा ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने हाल ही में एक अजीब बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि राजीव मितान क्लब के सदस्यों को काम नहीं मिल रहा है, जिसके कारण सूखा नशा, अपराध आदि बढ़ रहे हैं। यह बयान स्पष्ट रूप से कांग्रेस के अपराधों से संबंध की ओर इशारा करता है। “हालांकि हम हर कांग्रेसी युवा को अपराधी नहीं मानते, लेकिन भूपेश बघेल को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। यदि उनकी बात मान भी लें कि राजीव क्लब के लोगों को काम नहीं मिल रहा, तो फिर सवाल यह उठता है कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के पास तो भरपूर काम था, इतना पैसा था कि उनकी बारात हेलीकॉप्टर से आई थी, तो फिर उन्होंने क्यों इतना घृणित और बर्बर अपराध किया?”