कोरबा (ईएमएस) जानकारी के अनुसार प्रार्थिया पुलिस सहायता केंद्र जटगा में उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराई की वह 5 जनवरी को रोजी-मजदूरी करने के लिए कटघोरा गई थी शाम लगभग 6:00 बजे वापस आई तो देखी कि इसके घर के अंदर से धुआं निकल रहा है आग लगी हुई है। नजदीक जाकर देखी तो घर से कथित आरोपी उसके घर से निकलकर भाग रहा था। तब वह डर से रात में अपने घर नहीं गई अपने पड़ोसी के यहां सो गई। सुबह घर जाकर देखी तो पाया की कथित आरोपी घर के अंदर इसके कपड़ा एवं राशन के समान को जला दिया है। रिपोर्ट दर्ज करने पर जांच में पाया गया कि कथित आरोपी द्वारा प्रार्थिया के चरित्र पर शंका करता था। इसी कारण प्रार्थिया उससे शादी करने से इंकार कर दी। इसी बात के रंजिश रखकर कथित आरोपी ने प्रार्थिया के घर को जला देने के नियत से उसके कपड़े एवं राशन सामान को जला देना पाए जाने पर कथित आरोपी को 7 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 08 जनवरी / मित्तल