नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व सरकारी सीएम आवास पर मंगलवार को तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को बंगले में प्रवेश करने से रोक दिया गया। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दोनों नेताओं को सीएम हाउस में जाने से मना कर दिया। इसका विरोध करते हुए नेताद्वय धरने पर बैठ गए और कहा कि वो मीडिया को बंगले की वास्तविकता दिखाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ऐसे रोका जा रहा है, जैसे कि वो आतंकवादी हों। दरअसल बुधवार सुबह सिविल लाइन स्थित फ्लैग स्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री आवास के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। बैरिकेडिंग लगाकर सड़क के दोनों ओर यातायात बंद कर दिया गया। पुलिस ने दावा किया कि बंगले की चाबियां लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पास हैं, और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। जब पुलिस ने संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को रोका, तो दोनों नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस की। संजय सिंह ने आरोप लगाया, कि यहां इतनी पुलिस क्यों लगाई गई है? क्या हम आतंकवादी हैं? पुलिस के रोकने और बहस करने के बाद नेताद्वय धरने पर बैठ गए, इसके कुछ देर बाद ही वो पीएम हाउस के लिए रवाना हो गए। धरने पर बैठे नेता सीएम हाउस में प्रवेश की अनुमति न मिलने पर आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज धरने पर बैठ गए। संजय सिंह ने कहा, कि हमारे साथ मीडिया आया हुआ है और हम मुख्यमंत्री आवास की वास्तविकता जनता को दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम जनता को दिखाना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री आवास में स्विमिंग पूल और सोने के टॉयलेट और वार होने जैसे दावों में कितनी सच्चाई है। कुछ देर धरना देने के बाद दोनों नेता पुलिस द्वारा रोके जाने के कारण बिना सीएम हाउस में प्रवेश किए ही वहां से निकल गए। बताया गया कि नेताद्वय पीएम हाउस की ओर रवाना हुए हैं। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि सुरक्षा कारणों से किसी को भी सीएम हाउस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। हिदायत/ईएमएस 08जनवरी25