राष्ट्रीय
08-Jan-2025


अयोध्या(ईएमएस)। देशी टार्जन के नाम से जाना जाने वाला एक युवक भी रामनगरी पहुंचा। यह युवक अनाज नहीं खाता, गोदुग्ध से पेट भरता है,साबुन की जगह नहाने में गोबर मलता है। गोमूत्र का सेवन करता है। सुबह शाम पांच-पांच हजार सपाट लगाता है। बताया जाता है कि गिनीज बुक समेत तेरह रिकॉर्ड उसके खाते में है। संजय सिंह पहलवान उपाख्य देसी टार्जन पलवल, हरियाणा के निवासी हैं। मंगलवार को वे ट्रेन से उतरकर अपने मित्र सुशील मिश्र के साथ रामनगर (धौरहरा) पहुंचे और सुबह के नियमित सपाट लगाए। गोमाता की वन्दना की और गोबर स्नान किया। इस मध्य गांव के सैकड़ों लोग गोदुग्ध, गोमूत्र की अद्भुत क्षमता का उदाहरण है। देसी टार्जन कामाख्या देवी मन्दिर तथा भरत कुंड पर दर्शन के बाद शाम राम लला का दर्शन करने पहुंचे। अभी कुछ समय यहीं बिताने के बाद देसी टार्जन बिहार की अपनी तय यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। देर शाम दोनों प्रतिभाओं की मुलाकात भी तय है। 1110 किमी पैदल चलकर दर्शन को आए राजस्थान में बीकानेर के डूंगरगढ़ से पांच लोग 1110 किलोमीटर की पदयात्रा करके श्रीराम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे हैं। इस टोली में शामिल श्याम सुंदर तिवारी, लालचंद, नौरंग लाल प्रजापति, नरेश और प्रदीप माली शामिल हैं। ये सभी सालासर बालाजी, खाटूश्याम, मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन पूजन करते हुए यहां आए हैं। प्रतिदिन औसतन 50 किलोमीटर चलकर यह यात्रा लगभग पन्द्रह दिन में पूरी हुई है। वीरेंद्र/ईएमएस/08जनवरी2025 -----------------------------------