08-Jan-2025
...


टोरंटो (ईएमएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की इच्छा एक बार फिर विवाद का कारण बन गई है। ट्रंप ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए आर्थिक ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए कहा है, कि इस बात की कोई संभावना ही नहीं है कि कनाडा यूनाइटेड स्टेट्स का हिस्सा होगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, कि दोनों देश एक-दूसरे के व्यापार और सुरक्षा के लिए अहम साझेदार हैं, और यह साझेदारी स्वतंत्र रहते हुए ही फलदायी है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि कनाडा और अमेरिका मिलकर कुछ बड़ा कर सकते हैं। उन्होंने कनाडा के साथ व्यापार घाटे और सुरक्षा मुद्दों का हवाला देते हुए बॉर्डर खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया था। सब्सीडी देने का दावा ट्रंप का दावा है कि अमेरिका हर साल कनाडा को 200 बिलियन डॉलर की सब्सिडी देता है और इसके बावजूद 2023 में व्यापार में 40.6 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ। उन्होंने कनाडा पर 25फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। ट्रूडो और कनाडा के अन्य नेताओं ने स्पष्ट किया है कि वे ऐसी धमकियों से प्रभावित नहीं होंगे। दोनों देशों के बीच व्यापार और सुरक्षा में सहयोग बना रहेगा, लेकिन कनाडा अपनी संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। हिदायत/ईएमएस 08जनवरी25