-तीन की मौत, दो अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग टोरेस,(ईएमएस)। क्रिसमस पार्टी पर केक बन गया मौत की वजह। जब एक बहू ने अपनी सास और उनके रिश्तेदारों को मौत की नींद सुलाने के लिए क्रिसमस के केक को जहर में बदल दिया। इस केक को खाने से उसकी सास की दो बहनें और एक भतीजी की मौत हो गई, जबकि महिला की सास अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। जांच में पता चला कि केक बनाने के लिए इस्तेमाल हुए आटे में आर्सेनिक जहर मिलाया गया था। बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 23 दिसंबर 2024 को जब ब्राजील के टोरेस शहर में रहने वालीं जेली डॉस अंजोस ने अपने घर पर क्रिसमस पार्टी रखी। पार्टी के लिए रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था। पूरे परिवार के साथ मिलकर क्रिसमस की पार्टी मनाई जा रही थी, इसलिए जेली ने अपने हाथों से केक तैयार किया। मौज-मस्ती के बाद केक काटा गया और अगले ही पल पूरी पार्टी का मंजर ही बदल गया। केक खाते ही जेली की दो बहनों और भतीजी की तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद तीनों की मौत हो गई। जेली और उनकी भतीजी के 10 साल के बेटे को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने जब जांच की तो हैरान रह गई क्योंकि जिस केक को खाने के बाद परिवार के तीन लोगों की मौत हुई और दो सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए, उसमें जहर मिलाया गया था। जहर भी कोई मामूली नहीं, बल्कि आर्सेनिक जहर। मरने वाले तीनों लोगों के खून में इस जहर के अंश मिले है। इसके बाद घर में रखे खाने के सामान के सैंपल लिए गए और उस आटे में यह जहर मिला, जिसका इस्तेमाल केक बनाने के लिए किया गया था। पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई कि ये खौफनाक साजिश परिवार की ही बहू देइसे मौरा ने रची है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बहू के रिश्ते अपनी सास से अच्छे नहीं थे और इसीलिए, उसने उन्हें मारने का प्लान बनाया था। पुलिस ने बहू को ट्रिपल मर्डर और हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जेली के घर से आटा, सूखे मेवे और कीटनाशक जैसे सामान बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि केक का स्वाद कुछ अजीब, मसालेदार और काली मिर्च जैसा था। घर में रखे खाने के सामान के करीब 90 नमूनों की जांच की गई। इन नमूनों में से सिर्फ आटे के एक नमूने में आर्सेनिक की ज्यादा मात्रा पाई गई। पूछताछ में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बहू के ससुर की मौत भी कुछ महीने पहले फूड पॉइजनिंग से हुई थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक जहरीला केला खाया था। पुलिस अब उनकी मौत के कारणों का पता लगा रही है। उनकी लाश को कब्र से निकाला जाएगा और दोबारा उसकी जांच की जाएगी। इस घटना ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया है। सिराज/ईएमएस 08 जनवरी 2025