-विदेशी महिलाएं काम करने और रहने यहां के पुरुषों को हैं रिझाती सिंगापुर,(ईएमएस)। सिंगापुर सरकार ने देश में फर्जी शादियों के मामले बढ़ने पर चिंता जताई है और इस संबंध में सख्त रुख अपनाने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट में सिंगापुर की मिग्रेशन एंड चेकपॉइंट अथॉरिटी (आईसीए) ने बताया है कि जनवरी से सितंबर 2024 के बीच नकली शादी के 32 मामले सामने आए, जबकि एक साल पहले 2023 में इसी अवधि में ऐसे सिर्फ 4 मामले सामने आए थे। सरकारी अफसरों का कहना है कि इसके पीछे बड़े गिरोह काम कर रहे हैं, जो ऐसी शादियां कराने में कमीशन का खेल करते हैं। आईसीए ने बताया है कि ये फर्जी शादियां सिंगापुरी पुरुषों और विदेशी महिलाओं के बीच होती हैं। इन शादियों को फर्जी इसलिए कहा जाता है क्योंकि विदेशी महिलाएं सिंगापुर में रहने और काम करने के लिए ये शादियां करती हैं। इसके बाद दोनों अलग हो जाते हैं इससे सामाजिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं। आईसीए ने ऐसे गिरोह का पता लगाया है जो इन फर्जी शादियों को अंजाम देता है। सिंगापुर के पुरुष मोटी रकम लेकर विदेशी महिलाओं से शादी करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी महिलाएं सिंगापुर में रहने और काम करने का परमिट हासिल करने के लिए ऐसी शादियां करती हैं। यह वास्तविक रिश्ते की बजाय सिर्फ इमिग्रेशन लाभ पाने का एक तरीका है। वहीं सिंगापुर के पुरुषों के लिए ये आसानी से पैसा कमाने का जरिया है। आईसीए ने कहा कि इस तरह की शादियां गैरकानूनी है। इससे बहु-जातीय सिंगापुर में सामाजिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं, अगर ये विदेशी अवैध गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि फर्जी शादी में शामिल लोगों को कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है। इसमें 10 साल जेल या फिर 10 हजार सिंगापुर डॉलर का जुर्माना हो सकता है। फर्जी शादियों के ज्यादातर मामलों की जानकारी उनके विभाग को गुप्त सूचनाओं के जरिए मिलती हैं। उन्होंने कहा कि कपल तो इस बात को छिपाने की कोशिश करते हैं कि उनकी शादी एक फर्जीवाड़ा है लेकिन अफसर जांच में इसकी सच्चाई पता लगाते हैं। सिराज/ईएमएस 08 जनवरी 2025