मुंबई (ईएमएस)। साल 2016 में फिल्म ये दिल है मुश्किल के प्रमोशंस के दौरान बालीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के बीच की मस्ती और दोस्ती ने सभी का ध्यान खींचा था। एक इंटरव्यू में रणबीर ने खुलासा किया था कि अनुष्का शर्मा फ्रेंड-ज़ोन करने की चैंपियन हैं। रणबीर ने यह भी बताया कि अनुष्का का एक अभिनेता दोस्त उनके लिए आकर्षित हुआ था, लेकिन अनुष्का ने उसे फ्रेंड-ज़ोन कर दिया था। यह सुनकर अनुष्का थोड़ी चौंकीं, लेकिन फिर उन्होंने अपनी बात समझाते हुए कहा कि वे एक आर्मी परिवार से हैं, जहां उनके पिता भारतीय सेना में थे। इस कारण उनका मेल-मिलाप लड़कों और लड़कियों दोनों के साथ स्वाभाविक रूप से होता था। अनुष्का ने कहा कि उनके लिए दोस्ती में कभी जेंडर का फर्क नहीं रहा। रणबीर ने मजाक करते हुए कहा, अगर यह बात लड़कों को समझ में नहीं आती है, तो मैं बस यह कहूंगा कि जो अच्छे दोस्त हैं, उनसे किसी को प्यार हो जाता है। और फिर वे कहते हैं, नहीं यार, ऐसा कुछ नहीं, मैं तो बस दोस्त हूं। इसके बाद रणबीर ने और भी मजाक करते हुए कहा, बस इतना कहूंगा कि उस लड़के का सरनेम कपूर है। यह सुनकर अनुष्का थोड़ी चौंकीं, लेकिन फिर उन्होंने इस बारे में और विस्तार से समझाया। अनुष्का ने बताया कि उनका आर्मी बैकग्राउंड था, जहां लड़कों और लड़कियों के साथ खेलना और मेल-मिलाप करना सामान्य था। उनके लिए यह सब स्वाभाविक था और इसमें कोई जेंडर का फर्क नहीं था। अनुष्का शर्मा की शादी दिसंबर 2017 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से हुई थी, और दोनों ने इटली में एक निजी समारोह में शादी की थी। उनके परिवार में एक बेटी वामिका और बेटे अकाय हैं। सुदामा/ईएमएस 08 जनवरी 2025