राज्य
अहमदाबाद (ईएमएस)| पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में अहमदाबाद–विरमगाम सेक्शन के चांदलोडिया “A” और आम्बली रोड स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 7 किमी 507/37-39 घाटलोड़िया जनता नगर फाटक आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु दिनांक 08 जनवरी 2025 तक बंद कियाa गया था, परंतु मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण दिनांक 11 जनवरी 2025 तक घाटलोड़िया जनता नगर फाटक बंद रहेगा। सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान चाणक्यपुरी और सोला ब्रिज से आवागमन कर सकते हैं। सतीश/07 जनवरी