राज्य
07-Jan-2025
...


इन्दौर (ईएमएस)। निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम इंदौर द्वारा कचरा संग्रहण वाहन पर कार्यरत ड्राइवर और हेल्पर के उन्मुखीकरण हेतु माई मंगेशकर सभागृह में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं बड़ी संख्या में वाहन चालक एवं हेल्पर उपस्थित थे। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में इंदौर को पुनः नंबर वन बनाने के लक्ष्य के तहत कार्यशाला आयोजित की गई है, उन्होंने ड्राइवर और हेल्पर के साथ संवाद करते हुए फील्ड में आने वाली समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ड्राइवर और हेल्पर को अन्य कर्मचारियों का परिचय करवाकर प्रेरित किया गया। महिला वाहन चालक श्रीमती शहनाज बी के कार्य को सराहते हुए उनका वीडियो प्रस्तुत किया गया, जिससे सभी को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरणा मिली। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच ड्राइवर और पाँच हेल्पर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी ड्राइवर-हेल्पर के साथ सामूहिक फोटो खींची गई, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ। उमेश/पीएम/7 जनवरी 2025

खबरें और भी हैं