सेन्ट्रल लायब्रेरी में हुआ दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भोपाल(ईएमएस)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार को ग्राम पंचायत ग्रामवार, वार्डवार शिविरों का आयोजन किया गया। नगरीय क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से शिविर के आयोजन किए जा रहे हैं। भोपाल मध्य में 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक-19 में शिविर आयोजित किया गया जिसमें 27 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 07 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 8 को कृत्रिम अंग से लाभांवित किया गया। बुधवार, 8 जनवरी को गोविन्दपुरा बीएचईएल दशहरा मैदान जोन-15 में, 09 जनवरी को उत्तर भोपाल के बाजपेयी नगर योगा केन्द्र वार्ड क्रमांक-10, 10 जनवरी को दक्षिण पश्चिम भोपाल के जोन कार्यालय जोन क्रमांक-21, नरेला भोपाल में 11 जनवरी को अशोका गार्डन दशहरा मैदान एवं 13 जनवरी को हुजर कार्यालय के प्रांगण कोलार वार्ड-82 में शिविर आयोजित किए जाएंगे। हरि प्रसाद पाल/ 07 जनवरी, 2025