राज्य
07-Jan-2025


भोपाल(ईएमएस)। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के प्रतिभाशाली अनुसूचित जाति के कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई के लिए संभागीय मुख्यालयों पर सर्वसुविधायुक्त आवासीय वि‌द्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इन विद्यालयों में निःशुल्क अध्ययन, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट की तैयारी, आवास, भोजन, गणवेश, खेल, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों की सुविधाएँ उपलब्ध है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास ने बताया कि भोपाल संभाग का ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय कटरा हिल्स भोपाल पर सर्वसुविधायुक्त विद्यालय भवन में संचालित है। इस विद्यालय की कक्षा 6 के लिए सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रवेश के लिए 18 फरवरी 2025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए चालू शिक्षा सत्र 2024-25 की कक्षा 5 में अध्ययनरत वि‌द्यार्थी अपना आवेदन एमपीटास पोर्टल https://www.tribal.mp.gov.in/mptassc पर अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 तक कर सकेंगे। हरि प्रसाद पाल/ 07 जनवरी, 2025

खबरें और भी हैं