नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्र सरकार ने देश के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के ही पूर्व नेता प्रणब मुखर्जी के स्मारक को लेकर मंजूरी दे दी है। प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर राष्ट्रीय स्मृति स्थल में जगह दिए जाने की जानकारी दी है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पर लिखा, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मेरे पिता के लिए स्मारक बनाने के सरकार के फैसले के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे परिवार ने सरकार से इसको लेकर कोई मांग नहीं की थी। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पत्र की प्रति भी साझा की, जिसमें ये कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक राजघाट में राष्ट्रपतियों, उप-राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के लिए नामित स्मारक परिसर राष्ट्रीय स्मृति स्थल के भीतर बनाया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा, बाबा (प्रणब मुखर्जी) कहा करते थे कि राजकीय सम्मान मांगा नहीं जाना चाहिए, इसे खुद दिया जाना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि पीएम मोदी ने बाबा की स्मृतियों का सम्मान करने के लिए ऐसा फैसला लिया है। सुबोध/०७-०१-२०२५