क्षेत्रीय
07-Jan-2025
...


कटनी (ईएमएस) । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में जन जन तक शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान दिनांक 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत आज मदन मोहन चौबे वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।इस दौरान स्थानीय पार्षद सुशीला मिश्रीलाल द्वारा शिविर स्थल में उपस्थित होकर वार्ड नागरिकों को समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का लाभ लेने हेतु कहा। दिनांक 8 जनवरी को यहाँ आयोजित होंगे शिविर जनकल्याण अभियान अंतर्गत दिनांक 8 जनवरी को नेहरू वार्ड का शिविर टीनी टॉस स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया जाकर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। ईएमएस/07 जनवरी2025