बिना ऑपरेशन के ठीक होंगी हड्डियों से जुड़ी बीमारी रांची (ईएमएस) झारखंड के बीआईटी मैमरा के शोधकर्ताओं को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।बायो इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डॉक्टर स्नेहा सिंह और उनकी टीम ने बायो एक्टिव बोन सब्सीट्यूट का ऐसा पेस्ट तैयार करने में सफलता प्राप्त की है। यह पेस्ट हड्डी को जोड़ने और बढ़ाने में मदद करेगा।जब हड्डी पूरी तरह से विकसित हो जाएगी। तब यह पेस्ट अपने आप घुलकर खत्म हो जाएगा। इस पेस्ट के आने के बाद बहुत सारे मामलों में सर्जरी की जरूरत ही नहीं होगी। इस खोज को पेटेंट भी मिल गया है। जल्द ही नई तकनीकी से तैयार पेस्ट हड्डियों के मरीजों को बड़ी राहत पहुंचाने वाला होगा। एंटी कैंसर ड्रग को मिला अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट बीआईटी मेमरा के फार्मेसी विभाग की फैकल्टी के डॉक्टर प्राण किशोर देव एवं उनकी टीम ने एंटी कैंसर ड्रग पर रिसर्च करके एक नई ड्रग तैयार की है। इस ड्रग के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर तथा ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में काफी उपयोगी साबित होगा। लैब में और जानवरों के ऊपर इसका सफल टेस्ट हो चुका है।जल्द ही इसका इंसानों पर टेस्ट शुरू होगा। तैयार ड्रग को अंतरराष्ट्रीय पेटेंट मिल चुका है। बीआईटी मेमरा के विभिन्न विभागों में कई तरीके से अनुसंधान हो रहे हैं। अभी तक ऊर्जा कैंसर और चिकित्सा के क्षेत्र में इस संस्थान को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। यहां के केमिस्ट्री विभाग द्वारा हाइड्रोजन फ्यूल को लेकर जो अनुसंधान किया गया है। वह भी सफलता के काफी नजदीक है। भारत का यह संस्थान शोध के मामले में एक अलग स्थान बना रहा है। एसजे/07/01/2024