सीबीआई ने किया पोर्टल तैयार, गृहमंत्री अमित शाह ने किया उद्धघाटन नई दिल्ली,(ईएमएस)। अब इंटरपोल की तरह भारत भी एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है। अब विदेश में छिपने वाले भारत के दुश्मनों की खैर नहीं। विदेश में छिपे मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ‘भारतपोल’ आ गया है। मंगलवार को ‘भारतपोल’ पोर्टल की शुरुआत हो गई। इस पोर्टल को सीबीआई ने तैयार किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ‘भारतपोल’ का उद्धघाटन किया। इस दौरान शाह ने कहा कि भारतपोल पोर्टल से विदेश में भागे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी। सुरक्षित भारत बनाने का सपना पूरा होगा। देश से भागने वाले अपराधियों पर नजर रखी जाएगी। इंटरपोल की तर्ज पर ही सीबीआई ने भारतपोल नाम से एक कॉमन पोर्टल तैयार किया है। ‘भारतपोल’ से राज्यों के पुलिस बल और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को इंटरपोल के जरिए से अंतरराष्ट्रीय पुलिस की मदद के लिए वास्तविक समय में सूचना साझा करने की सुविधा मिलेगी। इस पोर्टल में सभी जांच एजेंसियां और सभी राज्यों की पुलिस प्रमुख शामिल होंगे। इस पोर्टल से किसी भी तरह की आतंकवादी घटना, क्राइम, नार्को, साइबर क्राइम में वांटेड अपराधी तक पहुंचना आसान हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो ‘भारतपोल’ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों और केंद्रीय एजेंसियों को विदेश में छिपे भगोड़े लोगों या अन्य मामलों के बारे में इंटरपोल से सूचना मांगने के लिए अनुरोध भेजने की सुविधा देगा। साइबर, वित्तीय अपराध, ऑनलाइन माध्यम से कट्टरपंथ को बढ़ावा, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी आदि अंतरराष्ट्रीय अपराधों की बढ़ती संख्या के कारण आपराधिक जांच में त्वरित और समय पर अंतरराष्ट्रीय मदद करने की जरुरत महसूस की गई। यह भारतपोल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के कामकाज को सुविधाजनक बनाएगा। सीबीआई भारत का राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो है, जो इंटरपोल से संबंधित मामलों के लिए जिम्मेदार है। इंटरपोल के जरिए सीबीआई भारत में अपराध या अपराधियों की जांच में सहायता के लिए इंटरपोल के अन्य सदस्य देशों की समान एजेंसियों से जरुरी जानकारी मांग सकती है, साथ ही अन्य देशों की मदद के लिए आपराधिक डेटा और खुफिया जानकारी साझा कर सकती है। भरतपोल के जरिए से सभी एजेंसी, राज्यों की पुलिस आपस में डायरेक्ट कनेक्ट होगी और अच्छा कोर्डिनेशन हो पाएगा। भारतपोल पोर्टल का उद्घाटन केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भारत मंडपम में किया। इस मौके पर सीबीआई डायरेक्टर समेत सभी राज्यों की पुलिस चीफ मौजूद थे। सिराज/ईएमएस 07जनवरी25