60 दिनों में इजराइली सेना को लेबनान की धरती से होना है बाहर बेरूत,(ईएमएस)। लेबनान के पीएम नजीब मिकाती ने कहा है कि इजराइल संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है और उसे तुरंत बंद करना चाहिए। मिकाती ने अमेरिकी दूत के साथ बैठक में संघर्ष विराम उल्लंघन, दक्षिणी शहरों पर चल रहे हमलों, रिहायशी घरों और सुविधाओं के विनाश और लेबनानी हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का जिक्र करते हुए इसे तुरंत रोकने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है पीएम मिकाती ने समझौते द्वारा तय 60 दिनों की समाप्ति से पहले इजराइली सेना की वापसी को पूरा करने के लिए समय सारिणी तय करने का भी आह्वान किया है। अमेरकी दूत ने मिकाती और लेबनानी सदन के अध्यक्ष नबीह बेरी के साथ हुई बैठकों के बाद कहा कि इजराइली सेना की वापसी तब तक जारी रहेगी जब तक कि सभी इजराइली सेना लेबनानी क्षेत्र को नहीं छोड़ देती। उन्होंने कहा कि इजराइली रक्षा बलों ने पश्चिमी क्षेत्र के अधिकांश भाग नकौरा से वापसी शुरू कर दी है और ब्लू लाइन के दक्षिण में इजराइल में वापस आ गए हैं। ये वापसी तब तक जारी रहेगी जब तक कि सभी इजराइली सेनाएं लेबनान से पूरी तरह से बाहर नहीं निकल जातीं और लेबनानी सेना दक्षिण और ब्लू लाइन में तैनात हो जाती है। अमेरिकी दूत ने कहा कि युद्ध विराम की निगरानी करने वाली समिति अगले 20 दिनों तक लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के सहयोग से इजराइल की वापसी और लेबनानी सेना की तैनाती पर काम करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि मुझे अगले कुछ दिनों में काफी प्रगति देखने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कार्यान्वयन उतनी जल्दी नहीं दिख रहा है, जितनी कुछ लोग चाहते थे। बता दें कि अमेरिका और फ्रांस द्वारा मध्यस्थता किया गया युद्ध विराम 27 नवंबर 2024 को प्रभावी हुआ था, जिसका उद्देश्य इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 14 महीने से चल रहे संघर्ष को खत्म करना है। समझौते के तहत इजराइल को 60 दिनों में लेबनानी क्षेत्र से बाहर निकला है, जिसमें लेबनानी सेना लेबनान-इजराइल सीमा पर और दक्षिणी लेबनान में सुरक्षा जिम्मेदारियों को संभालने और हथियारों और आतंकवादियों की उपस्थिति को रोकने के लिए तैनात की जा सके। सिराज/ईएमएस 07जनवरी25