अंतर्राष्ट्रीय
07-Jan-2025


वीडियो में युवती अपनी जान की भीख मांगती आ रही नजर वाशिंगटन,(ईएमएस)। डोनाल्‍ड ट्रंप को सत्‍ता संभालने में अब कुछ दिन ही शेरु बचे हैं। वह हमास को चेतावनी दे चुके हैं कि उनके सत्‍ता संभलने से पहले वह बाज आ जाए और सभी बंधकों को मुक्‍त कर संघर्ष विराम के लिए तैयार रहे। ट्रंप की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए हमास ने भी एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक इजराइली युवती को दिखाया गया है। यह युवती हमास के हमले के दौरान बंधक बनाई गई थी। वीडियो में युवती अपनी जान की भीख मांगती नजर आ रही है। हमास ने युवती का साढ़े तीन मिनट का वीडियो जारी किया गया है इसमें यह साफ नहीं है कि वीडियो ताजा है या फिर पुराना। युवती ने वीडियो में कहा है कि उसे 450 दिनों से ज्यादा समय से बंधक बनाकर रखा गया है, जो दर्शाता है कि इसे हाल ही में फिल्माया गया होगा। युवती इजराइल की एक सर्विलांस सैनिक है। वह गाजा सीमा के करीब नाहल ओज सैन्य अड्डे पर तैनात थी। 7 अक्‍टूबर के हमास हमले में इजराइल के 15 सर्विलांस सैनिक मारे गए थे। युवती सहित कुल 6 सैनिकों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था। युवती का वीडियो सामने आने के बाद एक बयान में युवती के परिवार ने कहा कि वीडियो ने हमारे दिलों को तोड़ दिया है। यह वही बेटी और बहन नहीं है जिसे हम जानते हैं। वह बुरी हालत में है और उसकी मुश्किल मानसिक स्थिति स्पष्ट है। हमने अपनी बेटी को जीवित रहते और अपनी जान की भीख मांगते देखा। वह हमसे कई किलोमीटर दूर है और 456 दिनों से हम उसे घर नहीं ला पाए हैं। सिराज/ईएमएस 07जनवरी25