राज्य
07-Jan-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में गैंगवार की घटनाएं थम नहीं रही हैं। रविवार की देर रात भी दिल्ली के संगम बिहार इलाके में जमकर फायरिंग हुई और इस वारदात में कई लोग घायल हो गए। लगातार हो रही गैंगवार की घटनाओं पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर चौतरफा हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर केंद्रीय गृहमंत्री से कहा, अमित शाह जी, कृपया इसे रोकिए। आप लोगों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया। कुछ तो कीजिए? प्रधान मंत्री जी, अगर अमित शाह जी से नहीं हो पा रहा तो कोई काबिल गृह मंत्री दीजिए जो दिल्ली वालों को सुरक्षा दे सके। उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, मैंने टीवी पर देखा कि संगम विहार इलाके में रविवार रात को एक घंटे तक गोलियां चलती रहीं और पूरे इलाके के लोग डर में सहमे रहे। गैंगवार चलती रही। यह बड़ी खतरनाक स्थिति है कि देश की राजधानी में खुलेआम गैंगवार चल रही है। मनीष सिसोदिया ने आगे कहा लगभग रोजाना खुलेआम गोलियां चल रही हैं। रविवार रात को संगम विहार में जो घटना हुई उसमें बता रहे हैं कि दो लोग बहुत बुरी तरीके से जख्मी है और अस्पताल में भर्ती हैं। एक और आदमी को गोली लगी है। ये हो क्या रहा है? प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली की जनता के बीच जाकर अरविंद केजरीवाल को गालियां देते हैं और कहते हैं कि दिल्ली की सरकार अब हमें सौंप दो। उन्होंने आगे कहा मैं पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और बीजेपी को दिल्ली की जनता ने एक काम दे रखा है कि वो दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करे। लेकिन कानून व्यवस्था तो इन लोगों से संभाल नहीं रही है। पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था का इतना बुरा हाल हो गया है कि हर रोज चारों तरफ किसी न किसी इलाके से गोलीबारी की खबर आती रहती है। गैंगवार चलती रहती है। लोग डरे हुए रहते हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा प्रधानमंत्री जी आकर कहते हैं कि हमें स्कूल और अस्पताल भी दे दो। हमें बिजली पानी और वेलफेयर की व्यवस्था दे दो। वो आकर केजरीवाल को गाली देते हैं। दिल्ली की जनता यह अच्छी तरह से जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और बीजेपी की सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है। आज दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो चुका है। उस बीजेपी को अगर स्कूल, अस्पताल और बिजली की व्यवस्था दे दी तो उनकी क्या हालत होगी, यह दिल्ली की जनता अच्छे से जानती है। अजीत झा / देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/07/ जनवरी /2025