राज्य
07-Jan-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) महापौर पुष्यमित्र भार्गव एंव पूर्व मंत्री पी सी शर्मा की उपस्थिति के साथ पूज्य आचार्य और संतों के सानिध्य में नर्मदाष्टक और मंत्रोच्चार के बीच लालबाग परिसर में 11 और 12 जनवरी को आयोजित होने वाले नार्मदीय ब्राह्मण समागम के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर महापौर भार्गव ने कहा कि आयोजन में समाज का विराट स्वरूप इंदौर में नजर आएगा। भूमिपूज में बालीपुर धाम के योगेश महाराज, महामंडलेश्वर रामचरण दास महाराज, चैतन्य स्वरूप महाराज, दादू महाराज, रामगोपालदास, अच्युतानंद महाराज और के साथ ही आयोजन समिति के प्रमुख भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में आयोजन को सफल बनाने का संकल्प सभी समाजजनों ने लिया। आनन्द पुरोहित/ 07 जनवरी 2025