07-Jan-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अरमान ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ को अपने जीवन का साथी चुना है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरमान और आशना ने कोलैब पोस्ट के जरिए अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं और इस मौके पर एक दिल छूने वाला कैप्शन भी लिखा है। अरमान और आशना ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की और इस खुशी को अपने फैंस के साथ मनाया। तस्वीरों में दोनों काफी खुश और रोमांटिक नजर आ रहे हैं। अरमान ने हिंदी में कैप्शन लिखा, तू ही मेरा घर है। यह तस्वीरें बेहद ड्रीमी और खूबसूरत हैं, जिसमें दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आती है। इस शादी में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ-साथ क्रिश्चियन स्टाइल वेडिंग को भी अपनाया गया है, जिससे शादी का माहौल और भी खास बन गया। शादी के इस खास मौके पर अरमान और आशना ने ओपन गार्डन में दिन के समय शादी की। वरमाला के बाद दोनों ने पारंपरिक फेरे नहीं लिए, बल्कि क्रिश्चियन और इस्लामी स्टाइल में एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस दौरान दोनों ने माइक पकड़े हुए एक-दूसरे को जीवनसाथी के तौर पर स्वीकार किया। अरमान और आशना दोनों ही इस मौके पर ऑरेंज रंग के खूबसूरत लिबास में नजर आए। आशना ने डार्क ऑरेंज लहंगा पहना था, जबकि अरमान मलिक लाइट ऑरेंज शेरवानी में बहुत डैशिंग लग रहे थे। एक तस्वीर में अरमान ने आशना को वरमाला पहनाते हुए अपनी खुशी जाहिर की। इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके इस नए सफर के लिए प्यार जताया। गौरतलब है कि अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने अगस्त 2023 में सगाई की थी, जब अरमान ने आशना को प्रपोज किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रेमिका के लिए म्यूजिक वीडियो कसम से - द प्रपोजल भी जारी किया था। सुदामा/ईएमएस 07 जनवरी 2025