भोपाल(ईएमएस)। एयरपोर्ट रोड पर बोरिंग मशीन से लोडिंग ऑटो से टकराने की घटना में गंभीर रूप से घायल की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। हादसे में नाबालिग सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, उसका इलाज हमीदिया अस्पताल में जारी है। पुलिस के अनुसार, रामनाथ रायकवार उर्फ मुन्ना (25) मूल रूप से महूरानीपुर झांसी का रहने वाला था। दो महीने पहले भोपाल आया था। यहां हमीदिया अस्पताल की कैंटीन में काम करता था। शुक्रवार देर रात कैंटीन मालिक के साथ आसाराम तिराहा से कचरा फेंककर लोडिंग वाहन में सवार होकर लौट रहा था। गुलमोहर गार्डन के पास सड़क किनारे खड़ी बोरवेल मशीन में उनका वाहन टकरा गया। हादसे में रामनाथ के दो साथी सेटू यादव और 15 साल के नमन कौशल की मौके पर ही मौत हो गई थी। इलाज के दौरान रामनाथ की सोमवार तड़के मौत हो गई है। कैंटीन मालिक शैलेश गुप्ता की हालत अस्पताल में बेहद नाजुक बताई जा रही है, उनका इलाज जारी है। जुनेद / 6 जनवरी