-बेरोजगारी व कर्ज से परेशान होकर की थी वारदात भोपाल(ईएमएस)।निशातपुरा इलाके में स्थित मुक्ता सिनेमा हाल में तीन लाख की चोरी करने के मामले में पुलिस ने पूर्व मैनेजर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बेरोजगारी व कर्ज से तंग आकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से माल बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सुनील सूर्यवंशी ने बताया था कि वो मुक्ता सिनेमा में जनरल मैनेजर हैं। 30 दिसंबर को वह आफिस बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन उन्हें सूचना मिली के सिनेमा के आफिस में चोरी हो गई। वहां पहुंचने पर सिनेमा के गार्ड ने बताया कि उसकी झपकी लग गई थी। इस दौरान कोई खिडकी तोड़कर भाग रहा था। सिनेमा में जाकर देखा तो सोफे पर रखे मोबाइल नहीं मिले। अंदर जाकर देखा तो वहां डीवीआर भी नहीं था। आफिस में रखी अलमारी का लॉक भी टूटा मिला। अलमारी में रखी नगदी समेत करीब तीन लाख रुपए का सामान अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने करीब 60 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। संदेह के आधार पर छोला मंदिर स्थित दशहरा मैदान से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने माल के सिनेमा हाल में हुई चोरी करना कुबूल किया। आरोपियों के नाम सुनील राठौर उर्फ बंटी (30) व अख्तर खान (45) दोनों निवासी सुंदर नगर छोला मंदिर बताए गए हैं। आरोपी सुनील राठौर ने बताया कि वह पूर्व में सिनेमा हाल के जीएम के पास काम कर चुका है। जुनेद / 6 जनवरी