भोपाल(ईएमएस)।एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह संकाय सदस्यों और छात्रों के बीच अकादमिक उत्कृष्टता और ज्ञान-साझाकरण की संस्कृति को सदैव बढ़ावा देते रहते हैं। हाल ही में, फार्माकोलॉजी विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. शुभम अटल को 5 जनवरी को गोवा में आयोजित एसएसी-एसीसीपी 2025 सम्मेलन में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। यह सम्मेलन साउथ एशियन चैप्टर ऑफ क्लिनिकल फार्माकोलॉजी (एसएसी-एसीसीपी) का 15वां वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन था, जो प्रतिष्ठित अमेरिकन कॉलेज ऑफ क्लिनिकल फार्माकोलॉजी (एसीसीपी) का एक सदस्य है। डॉ. अटल ने डिप्रेशन में प्रिसीजन मेडिसिन ट्रायल के अंतरिम विश्लेषण परिणामों पर एक शोध पत्र प्रस्तुत किया, जिसके लिए उन्हें डॉ. यूके शेठ फर्स्ट प्राइज (श्रेष्ठ क्लिनिकल पेपर) और डॉ. ए डी जोसेफ फर्स्ट प्राइज (सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रस्तुति, पांच श्रेणियों में) से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार डॉ. अटल के क्लिनिकल फार्माकोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है। डॉ. अटल द्वारा प्रस्तुत शोध डिप्रेशन के उपचार के लिए व्यक्तिगत दृष्टिकोण विकसित करने पर केंद्रित है, जो मानसिक स्वास्थ्य देखभाल में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की क्षमता रखता है। प्रो. सिंह ने डॉ. शुभम अटल को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा, यह पुरस्कार न केवल डॉ. अटल की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि एम्स भोपाल की शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है। हमें गर्व है कि हमारे संस्थान के डॉक्टर ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी योग्यता सिद्ध की है। यह उपलब्धि एम्स भोपाल के उच्च शैक्षणिक मानकों और अनुसंधान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को दर्शाती है। हरि प्रसाद पाल / 06 जनवरी, 2025